🌹 *महात्मा ज्योतिबा फुले महापरिनिर्वाण दिन सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल नागपुर मुख्यालय में संपन्न...!!!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / CRPC वुमन विंग / CRPC एम्प्लाई विंग / CRPC Women Club इनके संयुक्त तत्वधान में, सेल के नागपुर मुख्यालय में, *"महात्मा ज्योतिबा फुले महापरिनिर्वाण दिन"* - सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी अध्यक्षता में संपन्न हुआ. उस अवसर पर महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा *प्रा. वंदना जीवने / डॉ. किरण मेश्राम / शंकरराव ढेंगरे / दिशा चनकापुरे* यह मान्यवर प्रमुख अतिथी थे. उस अवसर पर सेल की *प्रा. डॉ. नीता मेश्राम / ममता वरठे / चैताली रामटेके* इन्होने महात्मा ज्योतिबा फुले इनके जीवन पर, अपने विचार रखे. उस अवसर पर सेल के *डॉ. राजेश नंदेश्वर / संजय मोटघरे / हुसेन* उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन *डॉ. मनिषा घोष* इन्होने एवं आभार *डॉ. भारती लांजेवार* इन्होने किया.
No comments:
Post a Comment