🇮🇳 *भारतीय संविधान दिन - यह सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा मुख्यालय में सहोल्लास संपन्न...!!!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / सी. आर. पी. सी. वुमन विंग / सी. आर. पी. सी. एम्प्लाई विंग / सी. आर. पी. सी. वुमन क्लब - इनके संयुक्त तत्वधान में, सेल के नागपुर मुख्यालय में *"भारतीय संविधान दिन"*, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी प्रमुख उपस्थिती में तथा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा *प्रा. वंदना जीवने,* राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम* तथा *ममता वरठे, प्रा. वर्षा चहांदे, इंजी. माधवी जांभुलकर, प्रा. डॉ. नीता मेश्राम, आशा तुमडाम, ममता गाडेकर, डॉ. श्रुती गाडेकर, डॉ. राजेश नंदेश्वर, खेमराज मेश्राम* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.
सदर समारोह नागपुर मुख्यालय में संपन्न होने के उपरांत, सी. आर. पी. सी. की टीम *"संविधान चौक स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतले"* को पुष्पहार अर्पण कर, अभिवादन किया. उसके उपरांत सी. आर. पी. सी. की टीम *"दीक्षाभूमी नागपुर"* गयी. और वहां भी तथागत एवं डॉ बाबासाहेब आंबेडकर इनके पुतले को पुष्पहार कर, अभिवादन किया.
No comments:
Post a Comment