👩🦰 *महिला यात्री निवारा केंद्र शुरु करने के लिये CRPC वुमन का जिलाधिकारी / मनपा आयुक्त को निवेदन...!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (वुमन विंग) द्वारा महिलाओं की समस्या संदर्भात मा. मुख्यमंत्री / महिला बालकल्याण मंत्री इनका निवेदन, मा. जिलाधिकारी इनकी माध्यम से तथा महापौर / मनपा आयुक्त को सेल की राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम* इनके नेतॄत्व में दिया गया. उस समय प्रतिनिधी मंडल में *मीना उके / आशा तुमडाम / इंदु मेश्राम / वनिता लांजेवार / चैताली रामटेके / ममता वरठे / इंजी. माधवी जांभुलकर / प्रा. वर्षा चहांदे / प्रा. डॉ. नीता मेश्राम* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे. सेल की राष्ट्रीय अध्यक्षा *प्रा. वंदना जीवने* इन्होने उस कार्य पर, मंगल भावना व्यक्त की.
No comments:
Post a Comment