Saturday, 8 February 2020

Ramai Birth day celebrated by Radheshyam Multi-purpose Society's Victory Computer Academy.

💐 *व्हिक्टोरी अकादमी में रमाई का जन्म दिन सहोल्हास से मना कर, विद्यार्थीयों को प्रमाणपत्र का वितरण संपन्न...!*

       राधेश्याम बहुद्देशीय सेवा संस्था नागपुर द्वारा संचालित *"व्हिक्टोरी कॉम्प्युटर अकादमी खापरखेडा"* में, माता रमाई आंबेडकर का जन्मदिन मना कर, उस मंगल अवसर पर *"टॅली - एमएस ऑफिस"* यह छ: माह का कोर्स पुर्ण करनवाले विद्यार्थीयों को प्रमाणपत्र का वितरण का आयोजन, संस्था की संचालिका *डॉ. किरण मेश्राम* इन्होने संस्था परिसर किया. उस कार्यक्रम की अध्यक्षता "सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल" के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने की. प्रमुख अतिथी के रूप में *वंदना जीवने, ममता वरठे, मीना उके* विशेष रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक अकादमी के ट्रेनर *मकरंद झाडे* इन्होने किया. संचालन *जयश्री सोमकुवर* इन्होने किया. अकादमी के विद्यार्थीयों ने उस अवसर पर, उनकी रोल मॉडेल संस्था की संचालिका *डॉ. किरण मेश्राम* इनके प्रती आभार व्यक्त किया.













No comments:

Post a Comment