Wednesday, 26 February 2020

A press conference for 1st All' India Ambedkarite Thoughts Women Conference

👩‍👧‍👧 *प्रथम अखिल भारतीय आंबेडकरी विचार महिला परिषद २०२० की पत्र परिषद संपन्न...!*

      सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (महिला विंग) की ओर से, एक दिवसीय *"प्रथम अखिल भारतीय आंबेडकरी विचार महिला परिषद २०२०"* का आयोजन, रविवार दिनांक १ मार्च २०२० को "डॉ. आंबेडकर मिशन सभागॄह", लष्करीबाग, नागपुर यहां आयोजित किया गया है. सदर परिषद की जानकारी, मिडिया को सेल (महिला विंग) की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा *डॉ. मनिषा घोष* इन्होने दी. उस समय सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ.  मिलिन्द जीवने 'शाक्य'*, सेल के महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्षा *वंदना मिलिंद जीवने*, तथा *ममता वरठे, बबिता वासे, डॉ. भारती लांजेवार, सुर्यभान शेंडे, अधिर बागडे, रमेश वरठे, राहुल वासे, नरेंद्र खोब्रागडे* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.


No comments:

Post a Comment