Friday, 28 February 2020

Prof. Dr. Pratibha Jadhav Nikam welcomed by Civil Rights Protection Cell at Nagpur.

🌹 *आंबेडकरी महिला परिषद की अध्यक्षा प्रा. डॉ.  प्रतिभा जाधव निकम इनका नागपुर में आज आगमन...!*

     सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (महिला विंग) की ओर से, दिनांक १ मार्च २०२० को एक दिवसीय, *"प्रथम अखिल भारतीय आंबेडकरी विचार महिला परिषद २०२०"* का आयोजन, डॉ. आंबेडकर मिशन सभागॄह, लष्करी बाग, नागपुर में आयोजित किया गया है. सदर परिषद की अध्यक्ष *प्रा. डॉ. प्रतिभा जाधव निकम जी* है. उनका आज दिनांक २० फरवरी २०२० को सुबह ६.०० बजे, सेवाग्राम एक्स्प्रेस से नासिक से नागपुर आगमन हुआ. तब सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य', डॉ. किरण मेश्राम, ममता वरठे, संजीवनी आटे, रमेश वरठे* इन्होने उनका नागपुर नगरीं में स्वागत किया. तथा सेल द्वारा प्रकाशित *"समता न्याय संगर"* यह स्मारिका का अंक उन्हे भेट किया.







No comments:

Post a Comment