Wednesday, 19 February 2020

👌 *प्रज्ञा मैत्री प्रतिष्ठान द्वारा अष्टशील उपोसथ कार्यशाला का नागपुर में सफल आयोजन...!*

       प्रज्ञा मैत्री प्रतिष्ठान नागपुर द्वारा *"एक दिवसीय अष्टशील उपोसथ कार्यशाला"* का आयोजन, रविवार दिनांक १९ फरवरी २०२० को, शाक्यवंश बुद्ध विहार, शांती नगर नागपूर मे किया गया. सदर कार्यशाला का उदघाटन सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने किया. *डॉ. सुचित बागडे* प्रमुख अतिथी थे. सदर कार्यशाला में छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती भी मनाई गयी. सदर कार्यशाला में *प्राचार्य नरेंद्र शेंडे, राजरतन कुंभारे, डॉ. माया ब्राम्हणे, गोंविद बनकर, डॉ. स्मिता रावलेकर* इन्होने मार्गदर्शन किया. सदर कार्यशाला में बहुत में उपासकों ने लाभ उठाया.



No comments:

Post a Comment