* *श्री चरणदास स्वामी सहकारी गृह निर्माण संस्था के प्रस्तावित छ: मंजिल 50 फ्लैट बिल्डिंग का भुमीपुजन डॉ. मिलिन्द जीवने इनके हाथो संपन्न...!*
श्री चरणदास स्वामी सहकारी गृहनिर्माण संस्था मर्यादीत द्वारा प्रस्तावित छ: मंजिल 50 फ्लैट बिल्डिंग का भुमीपुजन का आयोजन *रविवार, दिनांक 11 सितंबर 2022 को सुबह 11.30 बजे* सिव्हिल राईटस् प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके हाथों संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षा *प्रा. वंदना जीवने* जी थी. उस अवसर पर संस्था के कानुनी सल्लागार *एड. एम.बी. पराते* / जय गुरु गृहनिर्माण संस्था के उपाध्यक्ष *शंकरराव ढेंगरे* / संस्था के बिल्डर जे.व्ही. असोशिएट्स के *इंजी. विजय बागडे* / संस्था के आर्किटेक्ट *इंजी. श्रीकांत तुपकर* / संस्था के तंत्रज्ञान मार्गदर्शक *इंजी. शीलकुमार गोस्वामी* यह मान्यवर प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित थे. जयगुरु हाऊसिंग सोसायटी की सचिव *डॉ. किरण मेश्राम* इन्होने, उस उपलक्ष में अपनी मंगल कामनाएं प्रदान की. सदर छ: मंजिल प्रकल्प देड साल में पुरा करने का लक्ष रखा है. भुमी पुजन के पश्चात भोजन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का संचालन *डा. प्रमोद चिंचखेडे* इन्होने किया. उस अवसर सीआरपीसी की *डा. मनिषा घोष / डा. भारती लांजेवार/ डा. राजेश नंदेश्वर* तथा *अश्विन कळमकर / धम्मपाल कोल्हटकर / एड. दिपेश पराते / आनंद सहारे / पुरुषोत्तम जीवने / संजय चांदुरकर / किशोर वाघमारे / अनिल जनबंधु / आनंद जीवने / सुनिल शेंडे / विमलताई जीवने / निशा नाईक / बबलु शेंडे* आदी मान्यवर तथा गृहनिर्माण संस्था के बहुत सारे सभासद, उस अवसर पर उपस्थित थे.
* स्नेहांकित :
अश्विन कळमकर / धम्मपाल कोल्हटकर / नरेश डोंगरे / दिप्ती गोस्वामी / चंद्रगुप्त ढेंगरे / शुभांगी नंदेश्वर / डॉली गौरखेडे
No comments:
Post a Comment