🤝 *मीनी आंतरराष्ट्रिय शांती परिषद का झुम ऑनलाईन में जो पदाधिकारी वर्ग सहभागी हुये थे, उन्हे उस परिषद की गहराई एवं उंचाई समझी होगी...!*
(HWPL कोरीया एवं CRPC इंडिया का संयुक्त प्रयास)
HWPL Korea की आंतरराष्ट्रिय संघटन एवं CRPC India (सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल ) की राष्ट्रीय संघटन के संयुक्त तत्वाधान में झुम ऑनलाईन क्लाऊड द्वारा *"विश्व शांती परिषद २०२२"* को शाम ४.०० बजे आयोजन किया गया . सदर परिषद का उदघाटन HWPL कोरीया इस आंतरराष्ट्रिय संघटन के अध्यक्ष, *मँन ही ली* इन्होने किया. एवं सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने अध्यक्षता की. सदर परिषद में भुटान के *खेनपो किनले गँलस्टन* / कुलगुरु *डॉ. आर. एस. कुरील* / माजी कुलगुरु *डॉ. सी. डी. नाईक /डॉ. सुषमा यादव* / *श्याम तागडे* (IAS) / श्रीलंका की *प्रा. रंजनी मालवी पठिराना* तथा शिलांग विद्यापीठ के *प्रा. एक्स. पी. माओ* इन्होने जो भाषण दिये, वे काबील -ए- तारिफ थे. सदर परिषद के लिए *मिस व्यांगजाम शालीनी चानु / एलीन बारा / दीक्षा रंजन* ने HWPL की ओर से / वही *प्रा. वंदना जीवने / डॉ. किरण मेश्राम* इन्होने सीआरपीसी की ओर से,संघठन भुमिका निभाई. सदर परिषद में सीआरपीसी महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव *डॉ. सत्यजीत जानराव* / पश्चिम महाराष्ट्र अध्यक्ष *निवृत्ती रोकडे* / महाराष्ट्र सचिव *निवास कोडाप* / विदर्भ संघटक *सचिन टेंभुर्णे* और कई पदाधिकारी वर्ग ने सहभाग लिया. उन्होने उस परिषद की गहराई / उंचाई / स्टैंडर्ड / समय पालन देखा है. वह परिषद सर्वोत्तम परिषद कही जा सकती है. जो लोग कुछ व्यस्ततावश वह परिषद नही देख सके, वे उस परिषद का लाभ नही ले सके. उन्हे वह महसुस होगा की, ऐसे परिषद में सहभागी होना, ज्ञान के बढाने के लिए कितना आवश्यक है.
* स्नेहांकित :
*डॉ.. किरण मेश्राम* (मो.न. 93711 40469)
राष्ट्रीय महासचिव, सी.आर.पी.सी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीआरपीसी वुमन विंग
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, सीआरपीसी वुमन क्लब
राष्ट्रीय सल्लागार, सीआरपीसी ट्रायबल विंग
राष्ट्रीय सल्लागार, सीआरपीसी एम्प्लाई विंग
........................................
🏆 *HWPL H.Q. Korea द्वारा मान्यवर अतिथि / स्पीकर वर्ग को, शांती कार्य का आंतरराष्ट्रिय प्रशस्तीपत्र से सन्मानित किया गया.*
HWPL H.q.: Korea इस आंतरराष्ट्रिय संघटन तथा CRPC H.q. : India (सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल) इस राष्ट्रीय संघटन के समन्वय से *"मीनी विश्व शांती परिषद २०२२ "* का आयोजन, २३ जनवरी २०२२ को सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी अध्यक्षता में किया गया. एच.डब्लु.पी.एल. के आंतरराष्ट्रिय अध्यक्ष *मँन ही ली* ने सदर परिषद का उदघाटन किया. सदर परिषद मे *डॉ. आर. एस.कुरील (कुलगुरु) / खेनपो किनले गँलस्टन (भुटान) / डॉ. सी. डी. नायक (माजी कुलगुरु) / डॉ. सुषमा यादव (माजी कुलगुरु) / श्याम तागडे (IAS) / प्रा. रंजनी मलावी पठिराना (श्रीलंका) / प्रा. एक्स. पी. माओ (शिलांग) / मिस व्यांगजाम शालीनी चानु / प्रा. वंदना जीवने 'शाक्य' / डॉ. किरण मेश्राम* इन्हे "शांती कार्य का आंतरराष्ट्रिय प्रशस्तीपत्र" देकर सन्मानित किया गया.
* स्नेहांकित :
*डॉ.. किरण मेश्राम* (मो.न. 93711 40469)
राष्ट्रीय महासचिव, सी.आर.पी.सी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीआरपीसी वुमन विंग
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, सीआरपीसी वुमन क्लब
राष्ट्रीय सल्लागार, सीआरपीसी ट्रायबल विंग
राष्ट्रीय सल्लागार, सीआरपीसी एम्प्लाई विंग
No comments:
Post a Comment