Thursday, 7 October 2021

Deekshabhhomi Gate opened and Civil Rights Protection Cells initiative under leadership of Dr. Milind Jiwane

 https://youtu.be/0iEWD1UZxYA


🤛 *दीक्षाभूमी के गेट धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के उपलक्ष में, आज से ही गेट खुले करने पर, जिल्हाधिकारी, डॉ. आंबेडकर स्मारक समिती का सी.आर.पी.सी. द्वारा स्वागत.!!!*

      सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / सीआरपीसी वुमन विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी एम्प्लाई विंग / सीआरपीसी वुमन क्लब इनके संयुक्त विद्यमान में सेल के राष्ट्रीय नेता एवं पेट्रान *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके नेतृत्व मे, तथा सेल के राष्ट्रीय पदाधिकारी *प्रा. वंदना जीवने / डॉ. किरण मेश्राम / शंकरराव ढेंगरे / ममता वरठे / इंजी. माधवी जांभुलकर / सचिन टेंभुर्णे/ डॉ. राजेश नंदेश्वर / एड. संदिप ताटके / प्रवीण मेश्राम / निलेश राऊत* इनकी प्रमुख उपस्थिती में, मा. जिलाधिकारी नागपुर *(विजया बनकर - निवासी जिलाधिकारी)* / दीक्षाभूमी स्मारक समिती के सचिव *डॉ. सुधिर फुलझेले,* ट्रस्टी *विलास गटघाटे* इनसे मिलकर *"धम्मचक्र प्रवर्तन दिन"* के उपलक्ष में, दीक्षाभुमी के गेट खोलने के लिए निवेदन दिया. उस अवसर पर स्मारक समिती के सचिव डॉ. सुधिर फुलझेले इन्होने सेल के अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्हे, आज से ही (७ अक्तूबर २०२१) गेट शुरु करने की बात कही. उस अवसर पर स्मारक समिती के निर्णय का, सीआरपीसी द्वारा स्वागत किया गया...!!!

 

* स्नेहांकित :-

*डॉ. किरण मेश्राम*, राष्ट्रीय महासचिव, सीआरपीसी

*डॉ. मनिषा घोष,* प्रदेश अध्यक्ष, सीआरपीसी

*डा. भारती लांजेवार,* प्रदेश अध्यक्षा, वुमन विंग

*सचिन टेंभुर्णे,* विदर्भ संघटक, सीआरपीसी

No comments:

Post a Comment