💐 *फिल्म अभिनेता फिरदोस (३ इडियट्स फेम - अभिनेता बोमन इराणी का भाई) का सत्कार सिव्हिल राईट्स द्वारा संपन्न...!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल शाखा - प्रमुख विंग आणि महिला विंग इनके संयुक्त से, बानाई सभागृह, उर्वेला कॉलोनी, वर्धा रोड, नागपुर द्वारा, शनिवार दिनांक ७ मार्च २०२० को को दोपहर ३.०० बजे, *"३ इडियट्स फेम बोमन इराणी का छोटा भाई - फिरदोस"* का सत्कार आयोजित किया गया. फिरदोस ने *"फरारी की सवारी, केम तो नमकिन, मिशन मंगल, अंधाधुंद, नौका"* आदी नामांकित फिल्म में अभिनय किया. सदर सत्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता, भारतीय रेल मंत्रालय कें माजी सचिव *इंजी. विजय मेश्राम* (IRSS) इन्होने की. प्रमुख अतिथी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य',* तथा माजी उपजिल्हाधिकारी *अशोक गेडाम साहेब* थे. प्रास्ताविक सेल के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष *प्राचार्य डॉ. टी. जी. गेडाम* इन्होने किया. संचालन *डॉ. मनिषा घोष* इन्होने एवं आभार *डॉ. किरण मेश्राम* इन्होने माना. कार्यक्रम की सफलता हेतु, *ममता वरठे, बबिता वासे, डॉ. भारती लांजेवार, रमेश वरठे* आदी पदाधिकारीयोंं का योगदान रहा.
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल शाखा - प्रमुख विंग आणि महिला विंग इनके संयुक्त से, बानाई सभागृह, उर्वेला कॉलोनी, वर्धा रोड, नागपुर द्वारा, शनिवार दिनांक ७ मार्च २०२० को को दोपहर ३.०० बजे, *"३ इडियट्स फेम बोमन इराणी का छोटा भाई - फिरदोस"* का सत्कार आयोजित किया गया. फिरदोस ने *"फरारी की सवारी, केम तो नमकिन, मिशन मंगल, अंधाधुंद, नौका"* आदी नामांकित फिल्म में अभिनय किया. सदर सत्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता, भारतीय रेल मंत्रालय कें माजी सचिव *इंजी. विजय मेश्राम* (IRSS) इन्होने की. प्रमुख अतिथी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य',* तथा माजी उपजिल्हाधिकारी *अशोक गेडाम साहेब* थे. प्रास्ताविक सेल के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष *प्राचार्य डॉ. टी. जी. गेडाम* इन्होने किया. संचालन *डॉ. मनिषा घोष* इन्होने एवं आभार *डॉ. किरण मेश्राम* इन्होने माना. कार्यक्रम की सफलता हेतु, *ममता वरठे, बबिता वासे, डॉ. भारती लांजेवार, रमेश वरठे* आदी पदाधिकारीयोंं का योगदान रहा.
No comments:
Post a Comment