Wednesday, 4 March 2020

🔹 *इंदुताई की स्मॄती में फुलेकर परिवार द्वारा स्मॄती कार्यक्रम का आयोजन...!*

       दि यंग रिव्हॉलुशेन पॅंथर एवं इंदुताई शिक्षण संस्था इनके संयुक्त तत्वधान में, दो दिवसीय *इंदुताई स्मॄती कार्यक्रम"* का आयोजन, *दिनांक ४ - ५ मार्च २०२० को*, विद्या - सच्चिदानंद परिसर, डॉ. आंबेडकर लॉ कॉलेज, नारा रोड नागपुर यहां आयोजित किया गया. सदर स्मॄती कार्यक्रम में नव निर्मित इंदुताई मेमोरियल सभागृह का उदघाटन *भदंत राहुल बोधी* इनके हाथों हुआ. उस समय *भदंत सोमानंद, सुमेध बोधी, भदंत सारीपुत्र* एवं भिख्खु संघ उपस्थित था. तथा प्रमुख अतिथी के रूप में *फिरदोस मिर्झा, प्रा. डॉ. भास्कर जाधव, मा. रामटेके, डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य', अशोक गेडाम, प्रभाकर दुपारे, प्रा. प्रदिप आगलावे* और बहुत सारे मान्यवर उपस्थित थे. सभी अतिथीयों का स्वागत *डॉ. सच्चिदानंद फुलेकर एवं प्रा. विद्या फुलेकर* इन्होने किया. सदर स्मॄती कार्यक्रम दो दिन चलनेवाला है.











No comments:

Post a Comment