Friday, 6 December 2019

Dr. Milind Jiwane paying tribute to DB R Ambedkar at Chincholi.

👏🏻 *डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिन पर, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा चिंचोली में बाबासाहेब को अभिवादन....!*

      सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल शाखा - विदर्भ विभाग, नागपुर जिला एवं नागपुर शहर के तत्वाधान में, परम पुज्य बाबासाहेब डॉ आंबेडकर इनके महापरिनिर्वाण दिन पर, चिंचोली में आयोजित कार्यक्रम में, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके प्रमुख उपस्थिती में, उन्हे भावपूर्ण अभिवादन किया गया. उस अवसर पर डॉ. मिलिंद जीवने इनके साथ *बबीता वासे, हितेंद्र सहारे, संगिता चंद्रिकापुरे, ममता गाडेकर, वंदना वनदुधे, ज्योत्स्ना पाटील, प्रतिभा ढोके, उत्तम घागरगुंडे, राया गजभिये* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.






No comments:

Post a Comment