💐 *आष्ट्रेलिया की सुलोचना देवी ने सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल नागपुर मुख्यालय को सदिच्छा भेंट दी...!*
फिजी की रहनेवाली और अब आष्ट्रेलिया देश में स्थायी हुयी *सुलोचना देवी* ने आज दिनांक २६ दिसंबर २०१९ को शाम ६.०० बजे, केवल आधे घंटे के लिये, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल नागपुर मुख्यालय में सदिच्छा भेट देकर, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनसे धम्म पर चर्चा की. सेल की ओर से डा. जीवने इन्होने उन्हे, धम्म पुस्तके तथा कुछ वस्तुंए भेंट दी. सुलोचना देवी आज रात २.०० बजेट आष्ट्रेलिया रवाना होगी. उस अवसर पर, सेल की राष्ट्रीय समन्वयक *वंदना जीवने* और जिला अध्यक्ष *हितेंद्र सहारे* तथा *रितेश वाघमारे, रूपेश निकोसे, सुषमा वाघमारे* आदी लोक उपस्थित थे.
फिजी की रहनेवाली और अब आष्ट्रेलिया देश में स्थायी हुयी *सुलोचना देवी* ने आज दिनांक २६ दिसंबर २०१९ को शाम ६.०० बजे, केवल आधे घंटे के लिये, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल नागपुर मुख्यालय में सदिच्छा भेट देकर, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनसे धम्म पर चर्चा की. सेल की ओर से डा. जीवने इन्होने उन्हे, धम्म पुस्तके तथा कुछ वस्तुंए भेंट दी. सुलोचना देवी आज रात २.०० बजेट आष्ट्रेलिया रवाना होगी. उस अवसर पर, सेल की राष्ट्रीय समन्वयक *वंदना जीवने* और जिला अध्यक्ष *हितेंद्र सहारे* तथा *रितेश वाघमारे, रूपेश निकोसे, सुषमा वाघमारे* आदी लोक उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment