💐 *डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर - चक्रवर्ती सम्राट अशोक जयंती सिव्हिल राईट्स नागपुर मुख्यालय में धुमधाम से संपन्न...!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सी. आर. पी. सी.) शाखा - नागपुर जिला एवं नागपुर शहर के संयुक्त तत्वाधान में, नागपुर मुख्यालय में, दिनांक १४ अप्रैल २०१९ को दोपहर ४.०० बजे *"चक्रवर्ती सम्राट अशोक एवं डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती"* बडे धूमधाम से मनाई गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होंने की. प्रमुख अतिथि के रुप में *कवि सूर्यभान शेंडे, प्रा. डॉ. टी. जी. गेडाम, अधिर बागडे, इंजी. गौतम हेंदरे* उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. मनिषा घोष इन्होने किया. संचालन डॉ. किरण मेश्राम इन्होने और आभार डॉ. भारती लांजेवार इन्होंने किया. कार्यक्रम की सफलता हेतु वंदना मिलिन्द जीवने, डॉ. राजेश नंदेश्वर, संजय फुलझेले, मास्टर फुलझेले आदीं का सहभाग रहा.
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सी. आर. पी. सी.) शाखा - नागपुर जिला एवं नागपुर शहर के संयुक्त तत्वाधान में, नागपुर मुख्यालय में, दिनांक १४ अप्रैल २०१९ को दोपहर ४.०० बजे *"चक्रवर्ती सम्राट अशोक एवं डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती"* बडे धूमधाम से मनाई गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होंने की. प्रमुख अतिथि के रुप में *कवि सूर्यभान शेंडे, प्रा. डॉ. टी. जी. गेडाम, अधिर बागडे, इंजी. गौतम हेंदरे* उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. मनिषा घोष इन्होने किया. संचालन डॉ. किरण मेश्राम इन्होने और आभार डॉ. भारती लांजेवार इन्होंने किया. कार्यक्रम की सफलता हेतु वंदना मिलिन्द जीवने, डॉ. राजेश नंदेश्वर, संजय फुलझेले, मास्टर फुलझेले आदीं का सहभाग रहा.
No comments:
Post a Comment