Sunday, 21 April 2019

Aleix Jiwane felicitated by Bodhivriksha Foundation - Global Welfare Association.

🌹 *कराटेपटु - अलेक्स जीवने को बोधिवृक्ष फाऊंडेशन - ग्लोबल वेलफेयर द्वारा सन्मानित !*

        ग्लोबल वेलफेयर असोसिएशन - ग्लोबल फाऊंडेशन - ग्लोबल महिला मंडल इनके संयुक्त तत्वाधान में "बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर" की जयंती का कार्यक्रम दिनांक २१ अप्रैल २०१९ को रात्रौ ७.३० बजे "बोधिवृक्ष परिसर, वैशाली नगर, नागपुर" मे मनायी गयी. उस अवसर पर मेयर इनोव्हेशन अवार्ड प्राप्ती - कराटे पटु ब्लॉक बेल्ट - *अलेक्स मिलिन्द जीवने* को प्रमुख अतिथी - *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'*,  विशेष अतिथी - *भुषण जनबंधु, मिलिन्द गोंडाने, बुध्दपाल बागडे, अनिल गजभिये, धनराज जाधव, प्रमुख आयोजक - *अधिर बागडे* आदी मान्यवर के हातो सन्मानित किया गया.. बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम - डांस का कार्यक्रम होने के पश्चात कार्यक्रम का समारोप हुआ. संचालन - आभार कु. तनुश्री टे़ंभेकर ने किया. अलेक्स के इस सत्कार पर अलेक्स के गाईड *सेंसाई - सुमित नागदवने और कोच श्रीकृष्ण भलावी* मे हर्ष व्यक्त किया.


No comments:

Post a Comment