🔹 *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य और टीम का चैत्यभूमी तथा राजगृह को भेट...!*
*"दि बुध्दीस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया"* के पदाधिकारी विवाद तथा गैरप्रकार के संदर्भ में, जागतिक बौद्ध परिषद (२००६ नागपुर) के अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने शाक्य'* इनके शिकायत पर, मा. सहाय्यक धर्मादाय आयुक्त (०१), बृहन्मुंबई विभाग, मुंबई इन्होंने, दिनांक २ मार्च २०१९ को सुनवाई रखी थी. डॉ. जीवने ने अपना पक्ष स्वयं ही रखा. आगे जाकर, हमे इस संदर्भ में वकीलों की टीम लगानेवाले है. अत: सामाजिक बांधिलकी रखकर, जो भी वकिल हमारे मिशन में जुड़े चाहता है, वे हम से संपर्क करें. सदर सुनवाई में *नवनाथ खांडेकर, एल के धवन, सदाशिव कांबले* इन्होंने "सह - शिकायत कर्ता" बनने हेतु अर्ज दिया. आगे भी इस केस में जो भी "सह शिकायत कर्ता" बनना चाहते है, वे हम से संपर्क करें. सदर सुनवाई के पश्चात *डॉ. मिलिन्द जीवने, नवनाथ खांडेकर (मुंबई), एल. के. धवन गुरुजी (मुंबई), चरणदास नगराले (चंद्रपूर), रावजी यादव (सिंधुदुर्ग), राजेंद्र कांबले (लातूर), दादु गायकवाड, बालु जाधव, एस. आर. भांबले (सभी मुंबई)* इन्होंने चैत्यभूमी - राजगृह को भेट दी.
*"दि बुध्दीस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया"* के पदाधिकारी विवाद तथा गैरप्रकार के संदर्भ में, जागतिक बौद्ध परिषद (२००६ नागपुर) के अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने शाक्य'* इनके शिकायत पर, मा. सहाय्यक धर्मादाय आयुक्त (०१), बृहन्मुंबई विभाग, मुंबई इन्होंने, दिनांक २ मार्च २०१९ को सुनवाई रखी थी. डॉ. जीवने ने अपना पक्ष स्वयं ही रखा. आगे जाकर, हमे इस संदर्भ में वकीलों की टीम लगानेवाले है. अत: सामाजिक बांधिलकी रखकर, जो भी वकिल हमारे मिशन में जुड़े चाहता है, वे हम से संपर्क करें. सदर सुनवाई में *नवनाथ खांडेकर, एल के धवन, सदाशिव कांबले* इन्होंने "सह - शिकायत कर्ता" बनने हेतु अर्ज दिया. आगे भी इस केस में जो भी "सह शिकायत कर्ता" बनना चाहते है, वे हम से संपर्क करें. सदर सुनवाई के पश्चात *डॉ. मिलिन्द जीवने, नवनाथ खांडेकर (मुंबई), एल. के. धवन गुरुजी (मुंबई), चरणदास नगराले (चंद्रपूर), रावजी यादव (सिंधुदुर्ग), राजेंद्र कांबले (लातूर), दादु गायकवाड, बालु जाधव, एस. आर. भांबले (सभी मुंबई)* इन्होंने चैत्यभूमी - राजगृह को भेट दी.
No comments:
Post a Comment