Monday, 26 November 2018

The Constitution of India Day celebrated at Civil Rights Protection Cell office.

🇮🇳 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल ने भारतीय संविधान दिन बडे धूमधाम से मनाया...!*

       सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल शाखा - नागपुर जिला एवं नागपुर शहर की ओर से, २६ नवंबर यह दिन *"भारतीय संविधान दिन"* के रुप मे, सेल के मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिंद जीवने 'शाक्य'* इनकी अध्यक्षता में, *कविवर्य सूर्यभान शेंडे* इनके प्रमुख उपस्थिती में मनाया गया. उस अवसर पर डॉ. मनिषा घोष, डॉ. भारती लांजेवार, सुरेखा खंडारे, चंदा भानुसे, डॉ. राजेश नंदेश्वर, संजय फुलझेले आदी पदाधिकारी उपस्थित थे. बाद में सभी पदाधिकारी ने संविधान चौक जाकर, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को हार अर्पण किया.















No comments:

Post a Comment