Tuesday, 29 May 2018

👌 *बुध्द ही सत्य है...!*
          **डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'*
            मो.न. ९३७०९८४१३८

बुध्द ही सत्य है, सत्य ही बुध्द है
बुध्द के बिना संसार अधुरा है ...

बुध्द की पुकार है, शांती साद है
बुध्द विश्व का, करूणा सागर है
हर पल दु:ख है, सुख पाना है
बुध्द के शरण मे हमे जाना है ...

युध्द की छाया है, डर का राज है
आँधी मन पर, एक ही बोज है
ना अब अशोक है, ना ही भीम है
बुध्द के बिना, ना कोई सहारा है ...

विशाल जन का, एक ही नारा है
अमन चमन ही , हमे लाना है
ना कोई वाली है, ना कोई धारा है
बुध्द जीवन का कल्याण सार है ...

* * * * * * * * * * * * * * * * * * *

No comments:

Post a Comment