Wednesday, 11 January 2023

 😴 *समस्या का समाधान...!*

*डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'*

मो. न. ९३७०९८४१३८


हर किसी के जीवन में

कभी ना कभी

आपात काल हो या

किसी भी कारणवश 

कठिण संघर्ष करने का

वक्त आना यह तो

बहुत साधारण सी बात है...

महत्व का सवाल है 

उसका उचित मुकाबला करना

वह भी नैतिकता के तराजु पर

ना ही निम्न स्तर पर जाना है

ना ही झुठ का सहारा लेना है

बस, सत्य पर ही चलना है

सत्य को स्विकारना है...

हर कोई भी मुसिबत 

आसान रुप से टल जाती है

जब तुम बुध्द के विचारों पर

अटल रहे होते हो

हर समस्या का समाधान है

केवल बुध्द....!


* * * * * * * * * * * * *

No comments:

Post a Comment