💐 *सावित्रीबाई फुले जयंती / जयपाल सिंह मुंडा जयंती दिनी सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल की ओर से सहोल्लास संपन्न...!!!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / सी. आर. पी. सी. वुमन विंग / सी. आर. पी. सी. एम्प्लाई विंग / सी. आर. पी. सी. ट्रायबल विंग / सी. आर. पी. सी. वुमन क्लब इन संघटन के संयुक्त तत्वधान में, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी अध्यक्षता में *"क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले जयंती / आदिवासी नेता - जयपाल सिंह मुंडा जयंती"* सहोल्लास मनाया गयी. सदर कार्यक्रम में सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के पदाधिकारी *कवि सुर्यभान शेंडे / प्रा. वंदना जीवने / डॉ. मनिषा घोष / आशा तुमडाम / इंजी. माधवी जांभुलकर / नरेंद्र खोब्रागडे* आदी पदाधिकारी, उस अवसर पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन *कवि सुर्यभान शेंडे* इन्होने किया. *नरेंद्र खोब्रागडे* इन्होने आभार माना.
No comments:
Post a Comment