Friday, 1 January 2021

Bheema Koregaon Shourya Day celebration by Civil Rights Protection Cell at Nagpur

 🌹 *भीमा कोरेगाव शौर्य दिन - सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल ने मनाया....!*


       सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / सी. आर. पी. सी. वुमन विंग / सी. आर. पी. सी. एम्प्लाई विंग / सी. आर. पी. सी. ट्रायबल विंग / सी. आर. पी. सी. वुमन क्लब इन संघटन के संयुक्त तत्वधान में, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी अध्यक्षता में *"भीमा कोरेगाव शौर्य दिन"* सहोल्लास मनाया गया. तथा *"आदिवासी शहिदों का जोहार"* एवं *"खरसाना आदिवासी गोलीकांड"* (१ जनवरी १९४८)  इस दु:खद घटना में, आदिवासी बंधुओं के शहिद होने के कारण, उन्हे आदरांजली भी दी गयी. सदर कार्यक्रम में सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय / प्रदेश / जिला / शहर पदाधिकारी विशेष रुप से उपस्थित थे. सेल के पदाधिकारी *कवि सुर्यभान शेंडे / प्रा. वंदना जीवने / शंकरराव ढेंगरे / डॉ. मनिषा घोष / प्रा. वर्षा चहांदे / प्रा. डॉ. नीता मेश्राम / आशा तुमडाम / मीना उके / अॅड. स्वाती मसराम / कॅप्टन सरदार कर्नलसिंग दिगवा / सरदार सुखविंदर सिंग / तरन्नुम शेख / शिवनाथ नागदिवे / नरेंद्र खोब्रागडे / डॉ. राजेश नंदेश्वर / विशाल चिमोटे* आदी पदाधिकारी मान्यवर, उस अवसर पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन *कवि सुर्यभान शेंडे* इन्होने किया. *डॉ. मनिषा घोष* इन्होने आभार माना.








No comments:

Post a Comment