🌹 *अनाथ पिंंडिक बुध्द विहार, कोराडी - महादुला को इंजी. विजय मेश्राम / डॉ. मिलिन्द जीवने इनकी सदिच्छा भेट...!!!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल - शाखा *कोराडी महादुला सर्कल* की टीम ने, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य* इन्हे, भारतीय रेल्वे मंत्रालय के माजी सचिव *इंजी. विजय मेश्राम"* (IRSS) इनको, कोराडी में बुलाने का आग्रह किया. अत: आज दिनांक ५/०७/२०२० को, कोराडी महादुला स्थित *"अनाथपिंडिक बुद्ध विहार"* में उपरोक्त दोनो मान्यवर, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (महिला विंग) की राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम* इनके साथ गये. वहां सी.आर.पी.सी. की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा (महिला विंग) *ममता वरठे, वीणा पराते, सरस्वती लांडगे, संध्या रंगारी, सुरेश रंगारी* इन्होने उनका स्वागत किया. तत्पश्चात सदर बौध्द विहार के ट्रस्टी *पंकज ढोणे, गणेश कांबळे, रवि चवरे, प्रकाश खिल्लारे* इनसे परिचय कराया गया. वहां पुजा करने के उपरांत, कुछ मार्गदर्शन किया.
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल - शाखा *कोराडी महादुला सर्कल* की टीम ने, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य* इन्हे, भारतीय रेल्वे मंत्रालय के माजी सचिव *इंजी. विजय मेश्राम"* (IRSS) इनको, कोराडी में बुलाने का आग्रह किया. अत: आज दिनांक ५/०७/२०२० को, कोराडी महादुला स्थित *"अनाथपिंडिक बुद्ध विहार"* में उपरोक्त दोनो मान्यवर, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (महिला विंग) की राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम* इनके साथ गये. वहां सी.आर.पी.सी. की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा (महिला विंग) *ममता वरठे, वीणा पराते, सरस्वती लांडगे, संध्या रंगारी, सुरेश रंगारी* इन्होने उनका स्वागत किया. तत्पश्चात सदर बौध्द विहार के ट्रस्टी *पंकज ढोणे, गणेश कांबळे, रवि चवरे, प्रकाश खिल्लारे* इनसे परिचय कराया गया. वहां पुजा करने के उपरांत, कुछ मार्गदर्शन किया.
No comments:
Post a Comment