Thursday, 4 June 2020

Free grains and other daily needs Distributed by Civil Rights Protection Cell at Nagpur.

🤝 *नारी बुद्ध विहार, नागपुर में अनाज एवं किराणा सामान वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन...!*

       *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (CRPC) एवं समता सैनिक दल* इनके संयुक्त तत्वधान में, *तक्षशीला बुद्ध विहार, नारी, नागपुर* में, भारतीय रेल्वे मंत्रालय के माजी सचिव *इंजी. विजय मेश्राम* इनके हाथो, एवं सी.आर.पी.सी. के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* तथा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा *वंदना जीवने* इनके प्रमुख उपस्थिती में, गुरुवार दिनांक ४ जुन २०२० को, शाम ६.०० बजे, जरुरतमंद लोगों को *"अनाज तथा किराणा सामान"* का वितरण किया गया. सदर वितरण सुरू होने के पहले, बोधीमग्ग बौद्ध विहार, इसासनी, नागपुर के *भदंत शीलवंश* इन्होने बुद्ध वंदना ली. सदर कार्यक्रम के सफलता के महिला विंग की राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम, डॉ. मनिषा घोष, मीना उके, प्रा. वर्षा चहांदे, अधिर बागडे, अनिल गजभिये, प्रिती खोब्रागडे, नरेश मेश्राम, राजु पिल्लेवान, पद्माकर कापसे* आदी पदाधिकारी वर्ग ने, अपना योगदान दिया.




















No comments:

Post a Comment