Thursday, 28 May 2020

Civil Rights Protection Cell - Bihar State Distributed PPEKit and necessary goods.

🏥 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल - बिहार शाखा द्वारा, PPE किट तथा राहत सामुग्री का राजगिर में वितरण...!*
    सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल - बिहार शाखा के कार्याध्यक्ष तथा सिव्हिल राईट्स के राष्ट्रीय सहसचिव *डॉ. अमित कुमार पासवान* इन्होने "राजगीर" में, PPE किट तथा राहत सामुग्रीयों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया...! उस अवसर पर सुप्रसिद्ध डेंटिस्ट *डॉ. धर्मेंद्र कुमार जी* उपस्थित थे. सिव्हिल राईट्स के डॉ. अमित कुमार पासवान इनके इस पावन कामों पर, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने, डॉ. पासवान जी का अभिनंदन किया है.


No comments:

Post a Comment