Friday, 17 May 2019

Er. Steffy Jiwane : Wish you happy returns of the day... 2019

🌹 प्रिय *इंजी. स्टेफी जीवने....!*

ये जनम दिन युं ही नही आता
हे मेरे बेटा, हर पल जीवन में
तुम कुछ ऐसा किया करों की
ये जमाना, युं ही याद करे सदा
मुझे तो उस दिन की तलाश है
जब तुम राह से निकल पडे तो
हमारे हर जन मन के मुहं से
बस केवल तुम्हारा ही नाम हो...!!!

जनम दिन के दिन पर ढेर सारा प्यार...!!!

* *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'*
दिनांक १८ मई २०१९ (बुद्ध जयंती)








No comments:

Post a Comment