Saturday, 27 October 2018

🐗 *सत्यपाल सिंग (केंद्रिय मंत्री)  नाम का एक समाजद्रोही, देशद्रोही और धर्मांधी सुवर...!*
      मि. सत्यपाल सिंग, जो आज केंद्रीय मंत्री के रुप मे विराजित है, वह कभी एक जमाने मे, नागपुर का 'पोलिस आयुक्त' हुआ करता था. और पोलिस आयुक्त पद पर रहते हुये भी, धर्मांध बाते करना - धर्मांधी भाषण देना,  उसकी बचकानी आदत थी. अब वो महाशय, देश में पनप रहे गुंडागिरी एवं दहशतवाद को खत्म करने के लिए, *"वेदों के ओर जाने की"* नसीहत दे रहा है. इसे क्या कहें??? निश्चित ही उसे पागलखाने मे डालना चाहिए. वह निश्चीत ही मंत्री पद के निर्वाहन करने के लायक नहीं है. क्या यही "गर्भ मेरिट" है, उच्च वर्गीय समूहों का...???

*डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य',  नागपुर*
मे. न.  ९३७०९८४१३८, ९२२५२२६९२२



No comments:

Post a Comment