Wednesday, 10 March 2021

Mrs. Dr. Kiran Meshram felicitated by Civil Rights Protection Cell.

 🏆 *डॉ. किरण मेश्राम इनको सीआरपीसी का "लाईफ टाईम अचिव्हमेंट पुरस्कार"....!!!*


सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल की ओर से, *"जागतिक महिला दिन २०२१"* के पावन अवसर पर, *"लाईफ टाईम अचिव्हमेंट पुरस्कार २०२१"* यह पुरस्कार सामाजिक / महिला क्षेत्र मे कार्यरत सीआरपीसी महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम* इनको सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* तथा राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष *प्रा. वंदना जीवने* इनके हाथो दिया गया. डॉ. किरण के इस उपलब्धी पर सेल की *प्रा. वर्षा चहांदे / डॉ. मनिषा घोष / ममता वरठे / आशा तुमडाम / प्रा. डा. नीता मेश्राम / डॉ भारती लांजेवार / इंजी. माधवी जांभुलकर / अमिता फुलकर / अनिता मसराम / अंजना मडावी / स्मिता माटे / रंजना गजभिये / ममता गाडेकर / अर्चना रामटेके / शोभा मेश्राम / योगिता बावनगडे* आदी महिला वर्ग ने उसका अभिनंदन किया है.





No comments:

Post a Comment