Sunday, 24 February 2019

Aleix Jiwane won Branz Medal in Inter Do Karate Tournaments 2019.

🎖 *अॅलेक्स जीवने को इंटर डोजो कराटे टूर्नामेंट २०१९ में ब्रांझ पदक...!*
            *केंशिन डो शोटोकान कराटे ऑर्गनायझेशन* द्वारा, दिनांक २४ फरवरी २०१९ को नागपुर में *"इंटर डोजो कराटे टूर्नामेंट"* में, *अॅलेक्स जीवने* को अंडर १३ वयोगट में, कुमेते इस प्रकार में, ब्रांझ पदक मिला. अॅलेक्स बिशप कॉटन स्कुल, सदर का छात्र है. तथा *डॉ. आंबेडकर मिशन लष्करीबाग क्लब* के कोच *श्रीकृष्ण भलावी* और सहकोच *रिया मॅम* के मार्गदर्शन में उसने यह यश पाया है. अॅलेक्स को यह मेडल कराटे अार्गनाइजेशन प्रमुख *मा. सुमित नागदवने* के हाथों दिया गया. अॅलेक्स के इस सफलता पर बहुत से हितचिंतको ने, उसका अभिनंदन किया है.







No comments:

Post a Comment