Thursday, 6 December 2018

Dr. Babasaheb Ambedkar death anniversary celebrated at Civil Rights Protection Cell Office.

🇮🇳 *डॉ. आंबेडकर साहेब को सिव्हिल राईट्स ने नागपुर मुख्यालय में अभिवादन दिया गया!*







    सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल शाखा - नागपुर जिला एवं नागपुर शहर की ओर से, सेल के नवा नकाशा नागपुर मुख्यालय में, *६ दिसंबर २०१८* को दोपहर ३.०० बजे, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी को, *"अभिवादन"*  दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिंद जीवने 'शाक्य'* इन्होंने की. उस अवसर पर विशेष अतिथी के रुप मे, सेल के केंद्रीय पदाधिकारी *दिपाली शंभरकर, प्रा. सुखदेव चिंचखेडे* आदी मान्यवर उपस्थित रहेंगे. प्रास्ताविक *डॉ. प्रमोद चिंचखेडे* इन्होने तो, आभार प्रदर्शन *डॉ. मनिषा घोष* इन्होने किया. उस अवसर पर *आयु. आलिया खान, डॉ. भारती लांजेवार, चंदा भानुसे, डॉ. राजेश नंदेश्वर, संजय फुलझेले,  दर्शना कडु शंभरकर आदी* पदाधिकारी वर्ग  उपस्थित था.


No comments:

Post a Comment