Thursday, 7 December 2017

Civil Rights Protection Cell po paying tribute to Dr. Ambedkar Mahapariinirwan Din under Chairmanship of Dr. Milind Jiwane' Shakya'.

🌞 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा डॉ. आंबेडकर जी को विनम्र अभिवादन...!*
       सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (C.R.P.C.) की नागपुर जिला एवं नागपुर शहर शाखा के संयुक्त तत्वाधान मे, सेल के नवा नकाशा मुख्यालय मे राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनकी अध्यक्षता मे प. पु. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी को भावपूर्ण अभिवादन दिया गया. इस अवसर पर सेल की राष्ट्रिय सचिव आयु. दिपाली शंभरकर, जिला वरिष्ठ पदाधिकारी प्रा. सुखदेव चिंचखेडे प्रमुख अतिथी थे. नागपुर शहर अध्यक्ष डॉ. प्रमोद चिंचखेडे इन्होने प्रास्ताविक किया. संचालन आयु. नरेश डोंगरे इन्होने किया, तो आभार ललित कांबले इन्होने किया. इस अवसर पर सेल के डॉ. मनिषा घोष, डॉ. भारती लांजेवार, चंदा भानुसे, पल्लवी मेश्राम, ब्रिजेश वानखेडे, प्रवीण देवले आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.
      उस पश्चात सी.आर.पी.सी. टीम ने संविधान चौक एवं दिक्षाभुमी जाकर प.पु. बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर जी के प्रतिमा को माल्यार्पन कर, अपना विनम्र अभिवादन किया...







No comments:

Post a Comment