


*अश्वघोष बुद्धिस्ट फाउंडेशन* के तत्वावधान में दिनांक 16 सितंबर, 2016 की शाम ६ बजे विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन, सीताबर्डी नागपूर में *मा. रामचंद्र अवसरेजी*, विधायक, भंडारा विधानसभा, *मा. पूरणचंद मेश्राम*, कुलसचिव, रातुम विश्वविद्यालय, नागपूर, इनके पावन कर कमलोद्वारा एवं *मा. डाॅ चंद्रशेखर चांदेकर*, प्रा. शिवाजी साइंस, नागपूर, *मा. शिवरामजी लाखोरकर*, भूतपूर्व प्रशासनिक अधिकारी, गृह मंत्रालय इनकी प्रमुख उपस्थितीमे और *मा. डॉ. मिलिंद जीवने* अध्यक्ष, जागतिक बौद्ध परिषद, नागपूर इनकी अध्यक्षता में नई दिल्लीके *राजेशकुमार लाख* द्वारा रचित व गाई "डॉ. आंबेडकर गाथा" सीडी का म्यूजिक लॉन्च किया गया. मंच का संचालन कवि सूर्यभान शेंडे ने किया. अतिथीओंका सत्कार शंकरराव ढेंगरे, आनंद सायरे, वंदना जीवने आदीओने किया. इस अवसर पर *राजेशकुमार लाख* ने सीडी के गीतों की प्रस्तुति भी दी.....
No comments:
Post a Comment